बिहार गरीब क्यों है ?
आज बिहार गरीब है तो इसके लिए बिहार के नेता के साथ ही बिहार की जनता भी उतनी ही जिम्मेदार है । जबकि आपको पता है कि भारत 1947 में आजाद हुआ था । उस टाइम से आज तक बिहार का विकास उस तरीके से नहीं हो पाया जिसी जरूरत बिहार को है । बिहार के नेता अपनी राजनीति करते रहे लेकिन किसी ने भी ये प्रयास नहीं किया कि बिहार में कोई कंपनी आए ताकि बिहार की जनता को भटकना न पड़े । अगर किसी भी नेता ने ऐसा कदम उठाया होता तो आज बिहार भारत की अन्य राज्यों की तुलना में कही ज्यादा आगे होता । जिसका परिणाम बिहार की जनता उठा रही हैं । हर घर से कोई न कोई बिहार से बाहर जा कर कम करता है । और अपने घर परिवार से दूर रहने का कष्ट उठा रहा है । पर बिहार की इस परिस्थितियों के लिए बिहार की जनता भी उतनी ही जिम्मेदार है । जब बात चुनाव का आता है तो बिहार की जनता कुछ पैसे , जाति और धर्म के आधार पर अपना वोट देती है । और हर साल की भांति उनको इस दुख से गुजरना पड़ता है । यही बिहार की जनता जागरूक हो जाए और विकास के नाम पर वोट करने का प्रयास कहे तो इस आधार पर उन नेताओं पर असर पड़ेगा । और वो किसी न किसी कंपनी से बात कर के बिहार में उसे आने को जरूर कहेंगे । इसके लिए बिहार की जनता और नेता दोनों को अब ऊपर उठने की जरूरत है ।
न्यूज
11/8/20241 मिनट पढ़ें